टाइटल बदलने के बाद सेंसर बोर्ड ने दी 'एमएसजी' को हरी झंडी, 13 फरवरी को होगी रिलीज
राम रहीम ने इसकी जानकारी दी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी' का रास्ता साफ हो गया है. अब यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज हो जाएगी, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है. फिल्म के नाम में परिवर्तन होने के साथ ही कुछ और संशोधन किए गए हैं. जिसके बाद ही सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट जारी किया है. अब इस फिल्म के नाम को 'एमएसजी: मैसेंजर आफ गॉड' से बदलकर 'एमएसजी: द मैसेंजर' कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद राम रहीम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
बोर्ड सदस्यों ने अपना इस्तीफा दे दिया
गौरतलब है कि फिल्म मैसेंजर आफ गॉड को लेकर पिछले काफी दिनों से बवाल हो रहा था. इसी फिल्म की वजह से सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने इस्तीफा तक दे दिया था. जिससे इसके रिलीज होने में भी लेट हो रहा था. पहले यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होनी थी लेकिन इससे पहले ही सेंसर बोर्ड की चेयरमैन व अन्य सदस्यों ने फिल्म पर आपत्तियां लगा दी. जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म ट्रिब्यूनल के पास भेज दी. ट्रिब्यूनल ने फिल्म में कुछ आपत्तियों को दूर करने को कहा जिसके बाद सेंसर बोर्ड सदस्यों ने अपना इस्तीफा दे दिया. इसके बाद 19 जनवरी को सरकार ने फिल्म निर्माता पहलाज निहालनी को सेंसर बोर्ड चेयर मैन बना दिया.