Happy Birthday Gurmeet Choudhary: सीरियल रामायण में दो बेटों के पिता बने गुरमीत के घर दो बार आई लक्ष्मी
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 1987 में टीवी पर पहली बार रामानंद सागर की रामायण की सफलता के बाद, 2008 में आई रामायण को भी लोगों का काफी प्यार मिला। इस रामायण में राम और सीता का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी असल जिंदगी में भी एक दूसरे के सिया-राम हैं। शादी के करीब 10 साल बाद अप्रैल 2022 में उनके घर एक नन्ही परी का आगमन हुआ जिसका नाम लियाना है। और 7 महीने बाद दोनों ने अपनी दूसरी बेटी दिविशा को वेलकम किया। View this post on Instagram A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)गुपचुप शादी के 5 साल बाद ऑफिशियल किया रिश्ता
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने 2006 में एक सीक्रेट मैरिज की थी, जिसके बाद उन्होंने 2011 में एक बार और शादी करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। यही नहीं, 2021 में एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज से भी शादी की थी। फिल्म खामोशियां, वजह तुम हो, पलटन और हेट स्टोरी 3 जैसी सुपरहिट मूवीज में काम कर चुके गुरमीत चौधरी अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मस्ती भरे वीडियो शेयर करते रहते हैं।