तस्वीरों में देखें, कैसे समुद्र में समाता जा रहा है एक शहर
हर साल इस शहर की औसतन 17 स्क्वायर मील जमीन समुद्र में समा रही है। यहां रहने वाले बुजुर्ग लोग अपनी आंखों के सामने कई हिस्सों को समुद्र में डूबते हुए देखा है। यहां रहने वाले कई मछुआरे भी शहर छोड़ कर जा चुके हैं।
लुसियाना के न्यू ऑर्लिन्स नाम की जगह को तूफान से बचाने के लिए 14.5 बिलियन डज्ञॅलर का फ्लूड प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया गया है, लेकिन डेलाक्रोइक्स जैसे छोटे शहरों के लिए ऐसी कोशिशें आगे नहीं बढ़ी हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर छोटे शहर पानी में डूबे तो उसके बाद न्यू ऑर्लिन्स के ही डूबने का नंबर आएगा।