पीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण कर दिया है। 'लौह पुरुष' सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात में बनी है।

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण कर दिया है। खास बात तो यह है कि सरदार पटेल की विशालकाय मूर्ति की प्रस्तुति डिजिटल तरीके से की गई। इसके बाद से अब लोग विश्व की इस सबसे उंची प्रतिमा दीदार कर सकेंगे। वहीं इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए इस गगन चुंबी मूर्ति और सरदार पटेल के बारे में बताया।

#WATCH: Inauguration of Sardar Vallabhbhai Patel's #StatueOfUnity by PM Modi in Gujarat's Kevadiya pic.twitter.com/PKMhielVZo

— ANI (@ANI) October 31, 2018


स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर एक नया इतिहास लिखा गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। जिस समय 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' शुरुआत हुई थी उस समय मैं मुख्यमंत्री था। आज पीएम बनकर इसका अनावरण कर इस शुभअवसर का भागीदार बना हूं।182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण कर भारत ने एक नया इतिहास लिखा है। भारत सरकार ने देश के इस स्वर्णिम पुत्र सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने का काम किया है।

#WATCH Live: PM Narendra Modi inaugurates Sardar Vallabhbhai Patel's #StatueOfUnity https://t.co/UD0vsOM1NZ

— ANI (@ANI) October 31, 2018


साधु बेट में स्थित यह मूर्ति 42 महीने में बनकर तैयार हुई

इस खास मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदबीन पटेल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने चीन में स्प्रिंग टेंपल में बनी बुद्ध की 153 मीटर ऊंचाई वाली प्रतिमा को भी पीछे कर दिया है। इसे भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी सुतार बनाया है।
नर्मदा जिलेके केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट में स्थित यह मूर्ति 42 महीने में बनकर तैयार हुई।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी निर्माण पर खर्च हुए  2332 करोड़ रुपये
58 मीटर के बेस पर खड़ी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में 2332 करोड़ रुपये खर्च हुए। यहां डेक व्यू, वैली ऑफ फ्लॉवर मेमोरियल, म्यूजियम, ऑडियो, विजुअल गैलरी और सरदार सरोवर बांध जैसी और भी कई खूबसूरत जगहे हैं। खास बात तो यह है कि इतनी ऊंचाई पर जाने के लिए हाई क्वालिटी एस्केलेटर सर्विस और 2 हाई स्पीड लिफ्ट लगी हैं। पर्यटकों को रहने के लिए यहां खूबसूरत लग्जरी टेंट सिटी बनाई गई है।सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक यहां घूमा जा सकता है।

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' : यहां पहुंचने-घूमने से लेकर रहने के क्या इंतजाम, इन 15 सवालों के ये हैं जवाब
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : दुनिया के सबसे ऊंचे 'लौह पुरुष', जानें टाॅप 10 ऊंची मूर्तियों में किनकी है सबसे लोकप्रिय

 

Posted By: Shweta Mishra