Gujarat Morbi Bridge Collapse : PM मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
मोरबी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात पहुंचेंगे और मोरबी हैंगिंग ब्रिज ढहने वाली जगह का दौरा करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने मीडिया को सूचित किया कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दाैरान पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। मंगलवार के लिए उनके अन्य सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। रविवार शाम को, हैंगिंग ब्रिज गिर गया, जिसमें अब तक 50 से अधिक बच्चों समेत करीब 130 से ज्यादा लोगों की माैत हो चुकी है। घटना स्थल पर अभी भी 200 से अधिक कर्मी राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं।
#WATCH 📽️ गुजरात में कैसे गिरा मोरबी पुल #CCTV में दिखा खौफनाक मंजर। देखें वीडियो... #MorbiBridgeCollapse #MorbiBridge #MorbiBridgeGujarat pic.twitter.com/3QF3Foqfbg — inextlive (@inextlive)अब तक नौ लोगों को हिरासत में लिया जा चुका
वहीं पुलिस ने रिपेयर व रेनोवेशन करने वाली एजेंसी, एजेंसी मैनेजर के साथ-साथ मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच युद्धस्तर पर शुरू कर दी है। सोमवार सुबह तक पुलिस ने एजेंसी के नौ लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें इंजीनियर, प्रबंधक, बुकिंग क्लर्क और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही आधिकारिक गिरफ्तारी दिखाई जाएगी। हालांकि जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक एसए जाला ने मामले में इस डेवलपमेंट से न तो इनकार किया और न ही पुष्टि की।
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी ग्राउंड जीरो पर
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार हैंगिंग ब्रिज के रेनोवेशन के ठेके व कार्य के संबंध में 22 टीमों का गठन कर अजंता मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कार्यालय से दस्तावेज व अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी ग्राउंड जीरो पर पहुंच गई है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। टीम के टेक्निकल एक्सपर्ट स्ट्रक्चरल डिजाइन, मैटेरियल क्वालिटी और अन्य सभी पहलुओं पर गौर करेंगे।