गुजरात पुल हादसे पर भावुक हुए पीएम माेदी बोले, 'मैंने जीवन में शायद ही कभी ऐसा दुख महसूस किया हो'
राजपीपला (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक संबोधन में कहा कि मैं मोरबी पुल गिरने की त्रासदी से आहत हूं जिसमें बड़ी संख्या में लाेग मारे गए हैं। मैंने अपने जीवन में शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया हो। मैं एकता नगर में हूं लेकिन मेरा दिल और दिमाग पीड़ितों के साथ है। उन्होंने आगे कहा, एक तरफ मेरा दिल दुखी है और दूसरी तरफ मुझे अपना फर्ज निभाना है। हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और पीड़ित परिवारों का दुख साझा करता हूं।
Rashtriya Ekta Diwas is a tribute to the invaluable role of Sardar Patel in unifying our nation. https://t.co/mk4k21xpme — Narendra Modi (@narendramodi)
केंद्र सरकार हर संभव मदद दे रही
गुजरात में मोरबी हैंगिंग ब्रिज गिरने के बाद राज्य सरकार तुरंत हरकत में आई। राज्य मशीनरी के साथ, यहां तक कि एनडीआरएफ की टीमों और अन्य एजेंसियों ने भी बचाव और खोज अभियान में हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरा समर्थन दे रही है। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने एक जांच पैनल का गठन किया है और दुर्घटना की जांच करेगी।