गुजरात में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंत‍िम चरण का मतदान शुरू हो गया है। आज यहां पर राज्‍य के 93 सीटों पर मतदान होगा। इस दौरान आज यहां पर 852 उम्मीदवारों का भाग्‍य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। आज के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता मतदान करने आएंगे। वहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन के हौसले तो देखते ही बनते हैं। उन्‍होंने क‍िसी का इंतजार नहीं क‍िया और अपने मतदान का प्रयोग सुबह ही कर ल‍िया।


नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने की अपील आज गुजरात में विधानसभा चुनाव के मतदान का दूसरा एवं अंतिम चरण है। इस दौरान आज 93 विधानसभा सीटों के लिए 25 हजार 575 बूथों पर मतदान होगा। यहां पर दो करोड 22 लाख मतदाताओं 852 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने भी गुजरात की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। इन उम्मीदवारों के बीच रही कड़ी टक्कर
14 जिलों  अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटण, साबरकांठा, बनासकांठा, अरवल्ली, महीसागर, पंचमहाल, दाहोद, छोटा उदेपुर, वडोदरा, आणंद, खेडा शामिल हैं। वहीं आज मेहसाणा से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल तो कांग्रेस के जीवाभाई पटेल, राधनपुर से कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर तो बीजेपी के लविंगजी ठाकोर मैदान में हैं। वहीं वडगाम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी और बीजेपी के विजय चक्रवर्ती में टक्कर है। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 'राहुल गांधी' डालेंगे 16 वोट तो 'नरेंद्र मोदी' डालेंगे 51

Posted By: Shweta Mishra