Gujarat Board SSC Results 2015 - GSEB 10th Results 2015 Gujarat declared on gseb.org
यहां चेक करिए रिजल्ट
यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट gujarat10.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.
ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSEB) ने गुरुवार यानी 4 जून आज डिक्लेयर हो गया है. GSEB गुजरात का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च-अप्रैल महीने में 2014 - 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSEB) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार भी करीब 8 लाख के आसपास छात्र-छात्राओं ने गुजरात बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.