Gujarat Board GSEB Class 10 SSC Results 2017: Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board GSEB 10th Exam Result 2017 has been released today 29 May 2017. Results can be viewed on boards official website www.gseb.org सभी स्‍टूडेंट ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट के अलावा जागरण जोश की वेबसाइट पर भी र‍िजल्‍ट देख सकते हैं।

सुबह 8 बजे आएगा रिजल्ट: 

गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के स्टूडेंट के लिए एक खुशखबरी है। बोर्ड कल 29 मई सोमवार को सुबह 8 बजे 1102625 स्टूडेंट का रिजल्ट डिक्लेयर करने वाला है। बोर्ड ने 15 मार्च से 25 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  www.gseb.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं स्टूडेंट को रिजल्ट देखने के लिए एक और ऑप्शन http://gujarat10.jagranjosh.com दिया जा रहा है।

हर साल बढ़ता जा रहा प्रतिशत: 
गुजरात बोर्ड पूरे गुजरात राज्य में शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक हर साल छात्रों के परिणाम प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। यहां पर साल 2013 में 75.34 फीसदी, 2014 में 79.71 फीसदी इसके बाद 2015 में, उत्तीर्ण स्टूडेंट का प्रतिशत 83.12 था। इसके बाद वर्ष 2016 में 86.69 था। जिसमें 84.62 फीसदी लड़के और 85.29 फीसदी लड़किया उत्तीर्ण हुई थीं। ऐसे में शैक्षिक विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस साल यह लगभग 89 हो जाएगा। 

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh