भारत में ओमीक्राॅन का तीसरा संक्रमित गुजरात में मिला, जिम्बाॅब्वे से लौट कर जामनगर आया था कोरोना संक्रमित
अहमदाबाद (पीटीआई)। इस बुजुर्ग व्यक्ति का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। स्वस्थ्य विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को ही इस व्यक्ति की कोविड-19 की जांच की गई थी। गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने बुजुर्ग व्यक्ति के कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्राॅन से संक्रमित होने की पुष्टि की है। दो मामलों की पहले हो चुकी है पहचानध्यान रहे कि भारत में पहले ही नोवल कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्राॅन से दो लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। ये दोनों व्यक्ति कर्नाटक राज्य से हैं। इसके बाद नये वैरिएंट से भारत में संक्रमण का यह तीसरा मामला मामला गुजरात राज्य में सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ओमीक्राॅन को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया है।