GT vs CSK Match Highlights IPL 2022: मिलर की 'किलर' पारी ने चेन्नई से छीनी जीत, गुजरात बनी टेबल टाॅपर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। GT vs CSK Match Highlights आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस का पहला सीजन काफी शानदार बीत रहा है। टीम ने छह मैच में से पांच जीते और अंक तालिका में टाॅप पर है। रविवार को गुजरात के सामने चेन्नई सुपर किंग्स थी मगर अनुभव के आगे एक बार फिर युवा टीम ने बाजी मारी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से मैच जीत लिया।
रुतुराज की पारी गई बेकार
पहले बैटिंग करने आई सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले दो विकेट जल्द गिर गए। उथप्पा जहां 3 रन पर पवेलियन लौटे वहीं मोईन अली एक रन पर आउट हुए। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई। रुतुराज ने 48 गेंदों में 73 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और इतने ही छक्के थे। वहीं रायडू ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए। मगर इन दोनों बल्लेबाजों के जाने के बाद रन गति धीमी पड़ गई। आखिर में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने पारी को खत्म किया मगर अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं लूट सके। जिसके चलते टीम निर्धारित 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी।
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी पूरी तरह फेल हो गए। शुभमन गिल और विजय शंकर तो डक आउट हुए। वहीं साहा 11 और मनोहर 12 रन पर चलते बने। 48 रन पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में डेविड मिलर क्रीज पर आए और अंत तक टिके रहे। मिलर एक छोर पर तेजी से रन बना रहे थे वहीं दूसरे छोर पर आए तेवतिया 6 रन पर आउट हो गए। फिर राशिद खान ने मिलर का अच्छा साथ दिया। राशिद 21 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अंत में जीत मिलर ने दिलाई जिन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेली।