चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनके आज गुजरात के खिलाफ पहले मैच में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है लेकिन टीम के सीईओ का कहना है कि माही 100 परसेंट खेलेंगे।


अहमदाबाद (पीटीआई)। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाएं घुटने में चोट लग गई है। ऐसे में माही के शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है लेकिन टीम के सीईओ ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया। 41 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान चेन्नई में एक प्रैक्‍टिस सेशन के दौरान अपने बाएं घुटने पर चोट लगा बैठे और गुरुवार को सीएसके के नेट्स के दौरान मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजी नहीं की। जब सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन से पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है तो कप्तान 100 प्रतिशत खेल रहा है। मुझे किसी और घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।'

धोनी की जगह कौन करेगा कीपिंग
अगर धोनी नहीं खेलते हैं, तो सीएसके डेवोन कॉनवे या अंबाती रायुडू में से किसी एक को विकेटकीपिंग के लिए कह सकता है, क्योंकि उनके पास कोई विशेष स्टंपर नहीं है। धोनी सीजन से पहले काफी ट्रेनिंग लेते हैं, लेकिन एनर्जी बचाने के लिए, टूर्नामेंट शुरू होने पर वह सामान्य रूप से बहुत अधिक ट्रेनिंग नहीं लेते हैं। अब जब माही की उम्र भी काफी ज्‍यादा है ऐसे में उनके एक बार चोटिल होने पर ठीक होने में भी समय लगेगा। बहुत अधिक यात्रा और एक के बाद एक मैचों के साथ, एक संभावना बनी हुई है कि धोनी टूर्नामेंट के बाद के चरणों में अधिक मैच खेलने और गायब होने का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari