GST यानि गुड्स एण्‍ड सर्विस टैक्‍स 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो रहा है। इसके लिए आज 30 जून को संसद का ज्‍वाइंट मिडनाइट सेशन बुलाया गया है। आपको बता दें कि आजाद भारत के इतिहास में इससे पहले 3 बार रात को पार्लियामेंट का सेशन बुलाया जा चुका है लेकिन टैक्‍य रिफॉर्म के नाम पर ऐसा पहली बार हो रहा है। आइए जानते हैं पिछले और आज के मिडनाइट सेशन में क्‍या खासियत हैं।

कब-कब आधी रात को चली संसद
14 अगस्त 1947-  इस दिन देश को आजादी मिलने वाली थी, तो इस खास मौके पर संसद का सेशन आधी रात को बुलाया गया था। उस समय संसद में देश के पहले राष्ट्रपति कुर्सी पर बैठे थे। पहल सभी सांसदों ने वंदे मातरम गीत गाया और फिर उसके बाद, पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपना ऐतिहासिक भाषण दिया।


14 अगस्त 1997- भारत की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर संसद का यह तीसरा अधिवेशन आधी रात को रखा गया था। उस समय राष्ट्रपति थे के आर नारायणन और प्रधानमंत्री थे इंद्रकुमार गुजराल।


आपकी जिंदगी की ये 10 चीजें बदल जाएंगी आज रात से

इस बार आधी रात को पार्लियामेंट सेशन क्यों?
पिछले 3 मौकों पर आधी रात को संसद बुलाने का संबध आजादी और उसकी सालगिरह था, लेकिन इस बार 30 जून की रात को केंद्र सरकार ने संसद का मिडनाइट सेशन खासतौर पर GST लागू करने के लिए रखा है। यूं तो 1991 में देश में इकोनॉमिक रिफॉर्म शुरु हुए थे, लेकिन GST के साथ सरकार पूरे देश में एक बड़ा टैक्स रिफॉर्म ला रही है। इस मौके को खास बनाने के लिए मोदी सरकार ने संसद का संयुक्त अधिवेशन रात को बुलाया है।

न कलाम, न राजेंद्र प्रसाद, सिर्फ ये हैं इकलौते राष्ट्रपति जो चुने गए निर्विरोध
मिडनाइट सेशन में क्या होगा खास?
GST के लिए बुलाया गया यह मिडनाइट अधिवेशन रात 11 बजे शुरु होगा। इसमें पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और फिर पीएम मोदी स्पीच देंगे। रात 12 बजते हुए घंटी बजेगी और जीएसटी लागू किए जाने का ऐलान होगा। इसके बाद वहां मौजूद सांसदों को दो शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें GST के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मौजूद रहेंगी।

वैज्ञानिकों की भगवान से टक्कर, कहा, इंसान की नहीं है कोई एक्स़पायरी डेट

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra