30 जून की रात को संसद के मिडनाइट अधिवेशन के साथ पूरे देश में GST लागू हो गया है। विरोधी दलों समेत तमाम लोग कह रहे हैं कि इसे जल्दबाजी में लागू किया गया है और अब भी इसमें तमाम कन्फ्यूजन हैं। राजनैतिक चिकचिक को छोड़ तमाम लोगों ने टि्वटर पर GST लॉन्च को लेकर ऐसी ऐसी मेम्स बना डाली हैं जिन्हें देख आप अपना गम भूल जाएंगे।
GST लॉन्च के बाद भी लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं। इस पर डीके ने सरकार की ओर से पब्लिक को लिखा है कि आप कन्विंश हो गए हैं या मैं और बोलूं।
GST को लेकर व्यापारी और बिजनेसमैन भले परेशान हों, लेकिन जो आदमी बेरोजगार है वो सारे जग का यह तमाशा मजे से लेटकर देख रहा है।
इन जनाब ने GST को नया और विचित्र नाम दिया है। आप खुद देखिए।
जीएसटी को समझाने की कोशिश करना आईंसटीन के किसी सिद्धांत को बताने के बराबर है शायद। ये जनाब तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं।
जिस शक्ल को लोग छुपाते हैं, वही शक्ल लेकर मिस यूनिवर्स का ऑडिशन देने पहुंची यह लड़की
जब कोई GST के फायदे पूछता है तो लोगों के चेहरे का रिएक्शन इनके जैसा ही होता है।
6 बार रेल की सीटी बजी तो समझो खतरे की घंटीInteresting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Chandramohan Mishra