जीएसटी से इंडिया को होगा फायदा
अगले वर्ष अर्थव्यवस्था में होगी 7.6 की ग्रोथएडीबी की होने वाली 50वीं वार्षिक बैठक के पहले संगठन के मुख्य अर्थशास्त्री यासुयोकी सवादा ने कहा कि भारत में जीएसटी लागू होने वाला है और बैंकरप्सी लॉ लागू हो चुका है। यह दोनों बदलाव इंडिया कारोबार को करना आसान बना देंगे। इसी के चलते भारत की अर्थव्यवस्था इस साल 7.4 परसेंट और अगले वर्ष 7.6 परसेंट की तेज गति से आगे बढ़ेगी। भारत की अर्थव्यवस्था पिछले वित्त वर्ष में 7.1 परसेंट रही थी। तेज गति से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था
इस बैठक में संगठन देशों के वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक के गवर्नर शामिल होंगे। संगठन का मानना है उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों और चीन की गति को देखते हुए 7 परसेंट से ऊपर की ग्रोथ अच्छी है। उन्होंने कहा कि भारत में कानूनों के बदलाव के अलावा शार्ट टर्म और मीडियम टर्म फैक्टर भी हैं। इन्होंने बताया कि 500 और 1000 के नोट बंद होना एक शार्ट टर्म दिक्कत है लेकिन मीडियम टर्म में भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ेगी।
Business News inextlive from Business News Desk