IAF हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। तमिलनाडु सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र सैन्य कर्मी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज बुधवार को अस्पताल में उपचार के दाैरान निधन हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक उनका बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था और भारतीय वायुसेना ने इसकी जानकारी दी है। हाल ही में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को आगे के इलाज के लिए वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल से बेंगलुरु के वायु सेना कमान अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
Group Captain Varun Singh, the lone survivor of #TamilNaduChopperCrash - who was under treatment at Command Hospital in Bengaluru - passes away at the hospital. pic.twitter.com/l8XsiihL5k
— ANI (@ANI)पीएम नरेंद्र माेदी ने जताया दुख
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, "... उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।" ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हाल ही में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा असाधारण वीरता के कार्य के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।
Group Captain Varun Singh served the nation with pride, valour and utmost professionalism. I am extremely anguished by his passing away. His rich service to the nation will never be forgotten. Condolences to his family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi)बता दें कि बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक सैन्य हेलिकाॅप्टर क्रैश हो गया था। इस दाैरान भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 लोग 8 दिसंबर को हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गए थे। दुर्घटना में मरने वालों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और वायु सेना के हेलीकॉप्टर चालक दल सहित नौ अन्य सशस्त्र बल कर्मी शामिल रहे।