ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : मोबाइल करेगा सबसे ज्यादा निवेश, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने को तैयार यूपी
- सबसे ज्यादा निवेश इसी सेक्टर में, मोबाइल करेगा सबसे ज्यादा निवेश- रिनीवेबल इनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी कंपनियों ने दिखाई रुचिlucknow@inext.co.inLUCKNOW: खासतौर पर मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के बाद इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी यूपी देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर बढ़ चला है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनियों ने बंगलुरु और हैदराबाद के बाद यूपी पर भी भरोसा जताया है। इतना ही नहीं, कंपनियों ने अपनी पसंदीदा जगह नोएडा के अलावा यूपी के बाकी अन्य शहरों में भी अपनी यूनिटें लगाने का भरोसा दिया है। ध्यान रहे कि नोएडा में सैमसंग ने बीते कुछ सालों में जो विस्तार किया है, उससे वह एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का तमगा भी हासिल कर चुकी है।वीवो सबसे टॉप पर
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में वीवो मोबाइल ने सबसे ज्यादा निवेश का दम दिखाया है। वीवो सूबे में 7429 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। वहीं सैमसंग ने फिर से 1400 करोड़ रुपये और लावा इंटरनेशनल 92 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं जिनका शिलान्यास आज हो गया। इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के 33 प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिलने के साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी खुलेंगे जिसकी वजह से सूबे के बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिलने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। कहना गलत न होगा कि अभी तक जिस तकनीक और पाट्र्स के लिए कोरिया और चीन जैसे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था, अब वह यूपी के शहरों में डेवलप की जा सकेगी। यूपी को खास महत्व दिए जाने की तमाम वजहें दरअसल निवेशकों के लिए यूपी को खास महत्व दिए जाने की तमाम वजहें भी हैं। बहुमत की सरकार के साथ भूमि की उपलब्धता, सस्ता मैनपावर, अच्छे शिक्षण संस्थान, कुशल कारीगर, जलवायु, भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी अहम वजहें हैं जिनसे निवेशकों की नजरें यूपी की ओर देख रही हैं। समिट से यह भी साफ हो गया है कि निवेशकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए जा रहे फैसले रास आ रहे हैं। यूपी में बनने वाले एक्सप्रेस वे से उनको तमाम नई संभावनाएं नजर आ रही हैं तो सरकार बनने के बाद जो 16 पॉलिसीज बनाई गयी हैं, उन्होंने निवेशकों को लुभाने का काम किया है। इन सब के अलावा पहली बार यूपी में ब्यूरोक्रेसी ने अपनी 100 फीसद परफॉर्मेंस दी है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : यूपी में पावर सेक्टर में 5000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुपइन सेक्टर के इतने प्रोजेक्ट
इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग- 33मैन्युफैक्चरिंग- 58इंफ्रास्ट्रक्चर- 11रिनीवेबल इनर्जी- 31हाउसिंग- 17एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग- 54बॉयो फ्यूल- 06अन्य- 758ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : यूपी में पावर सेक्टर में 5000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप