सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो सफल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद अब हम तीसरी की तैयारी शुरू कर देंगे।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर उद्योगपतियों के सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो सफल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद अब हम तीसरी की तैयारी शुरू कर देंगे। जब हमारे 40 फीसद करार धरातल पर आ जाएंगे, तब हम अगले वर्ष ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट करेंगे। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि प्रधानमंत्री की हर घर नल योजना में निवेश की संभावनाएं हैं। इसमें निजी क्षेत्र आगे आ सकते हैं। निजी निवेशक बिजली की तरह जलापूर्ति वितरण व्यवस्था संभाल सकते हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भी निवेश के अवसर हैं। दो माह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास


योगी ने कहा कि वर्ष 2020 में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होगा। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो चुका है। इसकी 90 फीसद भूमि खरीदी जा चुकी है जिसका डेढ़-दो माह में शिलान्यास होना है। हम देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे बनाने जा रहे हैं। सूबे में छह एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं, नौ पर काम चल रहा है।ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : नंबर वन औद्योगिक प्रदेश बनेगा यूपी, इलेक्ट्रानिक्स सिटी से मिलेंगी 4 लाख नौकरी हल्दिया से बनारस तक जलमार्ग जुड़ चुका

55 शहरों से प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी हो चुकी है। इसके अलावा हल्दिया से बनारस तक जलमार्ग जुड़ चुका है। हम इसे प्रयागराज तक बढ़ा रहे हैं। जल्द ही प्रदेश सरकार ई-व्हीकल, डेटा सेंटर और एग्रो के लिए नीति लांच करने वाली है। सम्मान समारोह में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डॉ। महेंद्र सिंह और मुख्य सचिव डॉक्टर अनूपचंद पांडेय मौजूद थे।

Posted By: Shweta Mishra