पाकिस्तानी टिड्डे भारत में कर रहे घुसपैठ, चिंतित भारत-पाक वैज्ञानिक कर रहे हाईलेवल मीटिंग
कानपुर। पाकिस्तान से भारत में आतंकियों की घुसपैठ की खबरें तो अक्सर ही आती हैं लेकिन इन दिनों टिड्डों की एंट्री की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तान के सीमावर्ती गांवों से भारत आने वाली टिड्डों से भारत को काफी खतरा हो रहा है।न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक इस बड़ी समस्या को लेकर हाल ही में 19 जून को राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक सीमावर्ती गांव में भारत और पाकिस्तान ने एक हाई लेवल की मीटिंग बुलाई थी। मुनाबाओ गांव में हुई इस मीटिंग में दोनों ही देशों के अफसर व वैज्ञानिक शामिल हुए।
इस मीटिंग में टिड्डों से होने वाले खतरों से निपटने पर चर्चा की गई है।वहीं भारत पाकिस्तान की ओर से आ रहे इन टिड्डों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस संबंध में टिड्डी चेतावनी संगठन, बाड़मेर राजस्थान के महेश चंद्र का कहना है कि हम हमेशा अपनी मशीनों को तैयार रखते हैं। मॉक ड्रिल पहले ही करा दी गई है। टिड्डों का मौसम जून से अक्टूबर तक होता है। इसके साथ ही कहना है कि कीटनाशक मैलाथियान का नया स्टॉक भी है। फिलहाल स्थितियां काबू में हैं। हमने एक हेल्पलाइन भी जारी की है