आज होगा आईपीएल 7 के चैंपियंस का भव्य स्वागत
शतक के लिए किया जाएगा सम्मानितदो साल पहले आईपीएल जीतने पर ईडन गार्डेंस स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के भव्य स्वागत की यादें एक बार फिर ताजा होंगी. वेस्ट बंगाल सरकार आईपीएल-7 की चैंपियन केकेआर को मंगलवार को ईडन में सम्मानित करेगी. साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले बंगाल के ही खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा को भी फाइनल में उनके शानदार शतक के लिए सम्मानित किया जाएगा. कौन होगा मौजूदक्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) भी इसी दिन अलग से गौतम गंभीर की अगुआई में दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी केकेआर का अभिनंदन करेगी. इस मौके पर राज्यपाल एमके नारायणन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, खेलमंत्री मदन मित्रा, बॉलीवुड बादशाह और केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान, सीएबी के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया, कोषाध्यक्ष विश्वरूप डे समेत टॉलीवुड के कई कलाकार मौजूद रहेंगे. जीत के लिए बधाई
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कि बंगाल के लोग हमेशा से ही क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों से प्यार करते हैं. मैं केकेआर को जीत के लिए बधाई देती हूं. उन्हें मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा. शाहरुख के साथ टीम की सहमालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी आज सुबह पहुंचेंगे. वहीं कुछ एक खिलाडिय़ों को छोड़कर केकेआर टीम सोमवार देर शाम तक कोलकाता पहुंच गई. समारोह की तैयारियों पर सोमवार को गृह सचिव के नेतृत्व में बैठक हुई. खेल मंत्री मदन मित्रा ने बताया कि टीम को सूचना एवं संस्कृति विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.