Highway पर सफर करने से पहले जान लें नया Toll System, नहीं तो देने पड़ सकते हैं डबल पैसे
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Highways ने सफर को अब काफी आसान बना दिया है। मगर इस जल्दी और आसान सफर के लिए आपको टोल भी देना पड़ता है। टोल से याद आया कि भारत में नया टोल सिस्टम चालू होने जा रहा है। जी हां अब देश में GPS बेस्ड टोल सिस्टम की शुरूआत होने जा रही है। इस सिस्टम के आने के बाद GNSS सिस्टम के जरिए लोगों से टोल वसूला जाएगा। मगर इस नए टोल सिस्टम में आपको एक बात का ध्यान रखना है। क्योंकि सिर्फ एक गलती की वजह से आपको डबल टोल भी देना पड़ सकता है। दरअसल जीपीएस टोल सिस्टम में हर एक गाड़ी में एक खास डिवाइस लगायी जाएगी और इसी डिवाइस की हेल्प से टोल काउंट किया जाएगा। इसके अलावा हाइवे पर जीपीएस वाली गाड़ियों के लिए अलग से लेन भी बनाई जाएगी। जिससे सिर्फ जीपीएस डिवाइस वाली गाड़ियां ही उस लेन से आ-जा सकेंगी और अगर कोई ऐसी गाड़ी इस लेन से गुजरती है। जिसमें डिवाइस नहीं लगी है तो उसको पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है।
देना पड़ेगा डबल टोल
जी हां नए टोल सिस्टम के तहत अगर आपकी गाड़ी में जीपीएस डिवाइस नहीं लगी हुयी है। इसके बाद भी आप जीपीएस वाली लाइन से गुजरते हैं। तो फिर आपको पेनाल्टी के रूप में डबल टोल देना पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि जब आप हाइवे पर सफर करें तो इस सिस्टम को ध्यान में रखें ताकि आपको इस परेशानी का सामना ना करना पड़े और आप डबल टोल देने से बच जाएं।