देश के 80 करोड़ लोगों को दो महीने मुफ्त अनाज, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सुविधा
नई दिल्ली (एएनआई)। सरकार ने कहा कि पीएमजीकेएवाई के तहत गरीबों को 5 किलो प्रति माह मुफ्त अनाज अगले दो महीने तक उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत तकरीबन 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का लाभ मिलेगा।पीएम गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्धसरकार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है। केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने का फैसला किया है। यह पिछली बार की तरह ही पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत है।गरीबों के पोषण के लिए पीएम चिंतितप्रधानमंत्री मोदी को देश के गरीबों की चिंता है। इसलिए उन्होंने जबकि देश काेरोना वायरस की दूसरी लहर महामारी का सामना कर रहा है, ऐसे में गरीबों के पोषण के लिए उन्होंने भरपूर मदद की घोषणा की है।कोविड-19 मामलों में रिकाॅर्ड तेजी
भारत सरकार इस योजना के लिए 26,000 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च करेगी। पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मामलों में रिकाॅर्ड बढ़ोतरी के बाद सरकार इस योजना को लेकर आई है।लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा मामले
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 3,32,730 नये मामले सामने आए हैं। जब से यह महामारी आई है तब से अब तक यह एक दिन में सर्वाधिक मामला है।
अब तक 1.62 करोड़ से ज्यादा हुए संक्रमितयह लगातार दूसरा दिन है जब कोविड मामले 3 लाख से ज्यादा हैं। देश में अब तक नोवल कोरोना वायरस से 1,62,63,695 लोग संक्रमित हो चुके हैं।