सरकारी बैंकों में खत्म हुआ फ्री सर्विसेज का दौर
Agency: सरकारी बैंकों में अब फ्री सर्विसेज का दौर खत्म हो रहा है। इंटरेस्ट इनकम में इजाफा न होने और बढ़ते एनपीए की वजह से बैंकों के मार्जिन पर दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में सरकारी बैंक अपनी उन सर्विसेज पर चार्ज लगा रहे हैं जो वे ग्राहकों को अब तक फ्री में देते रहे हैं। इसके अलावा बैंक कई सेवाओं पर पहले से लागू चार्ज में इजाफा कर रहे हैं।
अब PIN नहीं अंगूठे के दम पर निकलेगा ATM से पैसाकैश निकालने पर भी चार्ज
बैंकिंग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बैंकों से कैश निकालने पर भी चार्ज लगाने पर विचार हो रहा है। ऐसे में आगामी समय में आपको सरकारी बैंक में हर सर्विस पर चार्ज देना पड़ सकता है। कुछ माह पहले भारतीय स्टेट बैंक ने कई सेवाओं पर चार्ज लगाया है और कुछ सेवाओं पर चार्ज बढ़ाया है। हाल में पंजाब नेशनल बैंक ने भी नॉन क्रेडिट सर्विसेज पर चार्ज बढ़ा दिया है।
पेंशन चालू कराने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक, जानें ये होगा कैसे
Business News inextlive from Business News Desk