Govinda Controversy: कई सेलेब्स के अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी गोविंदा से मिलने हॅास्पिटल पहुंची थी। इस दौरान टीम ने गोविंदा से पूरी घटना के बारे में पूछा। खबर है कि गोविंदा ने दिए गए बयान पुलिस को ज्यादा सेटिस्फेक्ट्री नही लगे और पुलिस दोबारा गोविंदा से पूछताछ कर सकती है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Govinda News: गोविंदा के बयान से आखिर क्यों सेटिस्फाइड नहीं है पुलिस? 0.32 बोर की रिवाल्वर से कैसे निकली 9 एमएम की बुलेट? जी हां, मंगलवार को गोविंदा के खुद का रिवाल्वर साफ करते वक्त गलती से पैर में गोली लग गई है। जिसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया हैं। फिलहाल उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। वहीं उनकी वाइफ सुनीता भी मीडिया के साथ लगातार एक्टर के हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं। कई सेलेब्स के अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी गोविंदा से मिलने हॅास्पिटल पहुंची थी। इस दौरान टीम ने गोविंदा से पूरी घटना के बारे में पूछा।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

0.32 बोर की रिवाल्वर से कैसे निकली 9 एमएम की बुलेट?
खबर है कि गोविंदा ने दिए गए बयान पुलिस को ज्यादा सेटिस्फेक्ट्री नही लगे और पुलिस दोबारा गोविंदा से पूछताछ कर सकती है। वैसे गोविंदा के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिसके बाद उन्हें गलत या झूठा ठहराया जा सके। लेकिन पुलिस अधिकारी का कहना है कि, जब रिवॉलवर 0.32 बोर की थी तो उससे फायर हुई बुलेट 9 एमएम की कैसे हो सकती है? क्योंकि, इस रिवाल्वर में 9 एमएम की बुलेट आ ही नहीं सकती है। यही नहीं, पुलिस को इस बात का शक भी है कि जब गोविंदा को गोली लगी थी, उस वक्त उनके साथ कोई और भी मौजूद था।

Posted By: Anjali Yadav