सीएम ने दिया लाखों का कैश प्राइज, यहां पढ़ें पुरस्कार पाने वाले पदक विजेताआें की लिस्ट
lucknow@inext.co.inLUCKNOW : मौका था अवध शिल्प ग्राम में खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह का। गांधी जयंती के अवसर पर राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आस्ट्रेलिया (गोल्डकोस्ट) में हुए राष्ट्रमंडल खेल और इंडोनेशिया (जकार्ता) में हुए एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाडिय़ों को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, खेल मंत्री चेतन चौहान, मंत्री सत्यदेव पचौरी, मंत्री स्वाति सिंह, मंत्री मोहसिन रजा और मेयर संयुक्ता भाटिया मौजूद रही। निशाने बाज सौरभ और सीमा पुनिया नहीं हुए शामिल
एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में व्यक्तिगत इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल करने वालों को 50 लाख, रजत पदक के लिए 30 लाख और कांस्य पदक हासिल करने वालों को 15 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया गया। वहीं टीम इवेंट में स्वर्ण पदक के लिए 30 लाख, रजत पदक के लिए 15 लाख और कांस्य पदक के लिए 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान निशाने बाज सौरभ चौधरी और सीमा पुनिया नहीं मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिताओं में व्यस्त होने के कारण इनके परिजनों ने कैश प्राइज लिया। पुरस्कार वितरण के दौरान 60 से अधिक खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रमंडल और एशियन खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों को 5-5 लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया गया। राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताजीतू राई -लखनऊ- निशानेबाजी2018- स्वर्ण पदक- 10 मीटर एयर पिस्टल पूनम यादव-वाराणसी-वेटलिफ्टिंग 2018-स्वर्ण पदक- वेटलिफ्टिंग 50 लाख रुपये सीमा पुनिया- मेरठ- एथलीट-डिस्कस थ्रो2018- रजत पदक- डिस्कस थ्रो30 लाख रुपये सतीश कुमार-बुलंदशहर- बॉक्सिंग2018-रजत पदक- 30 लाख रुपये दिव्या काकरान-मुज्जफरनगर-कुश्ती2018-कांस्य पदक-68 किग्रा भार वर्ग 15 लाख रुपये रवि कुमार-मेरठ- निशानेबाजी 2018-कांस्य पदक- 10 मीटर राइफल 15 लाख रुपये सचिन चौधरी-मेरठ-पैरा पॉवरलिफ्टर 2018-कांस्य पदक-पॉवर लिफ्टिंग एशियाई पदक विजेता सौरभ चौधरी- मेरठ- निशानेबाजी2018-स्वर्ण पदक- 10 मीटर एयर पिस्टल 50 लाख रुपये शार्दुल विहान-मेरठ-निशानेबाजी 2018-रजत पदक-डबल ट्रैप 30 लाख रुपये सुधा सिंह-रायबरेली-एथलेटिक्स 2018-रजत पदक- 3000 मीटर स्टीपल चेज 30 लाख रुपये वंदना कटारिया- मेरठ- हॉकी 2018-रजत पदक- हॉकी 15 लाख रुपये राकेश कुमार-बुलंद शहर- घुड़सवारी 2018-रजत पदक- घुड़सवारी 30 लाख रुपये सीमा पुनिया-मेरठ- एथलेटिक्स 2018- कांस्य पदक - डिसकस थ्रो 15 लाख रुपये दिव्या काकरान-मुज्जफरनगर- कुश्ती2018- कांस्य पदक- 68 केजी वेट कैटेगिरी 15 लाख रुपये ललित कुमार उपाध्याय- वाराणसी- हॉकी 2018-कांस्य पदक- हॉकी 10 लाख रुपये रवि कुमार -मेरठ- निशानेबाजी2018-कांस्य पदक- 10 मीटर राइफल 15 लाख रुपये संतोष कुमार-गाजियाबाद-वुशू
2018-कांस्य पदक- शानशू इवेंट 56 किग्रा भार वर्ग 15 लाख रुपये राहुल चौधरी-बिजनौर- कबड्डी2018-कांस्य पदक- कबड्डी10 लाख रुपयेछलका दर्द : सुधा सिंह ने किया पा्रइज लेने से इंकार, फिर गवर्नर और सीएम से की ये डिमांड
रिक्शाचलाने वाले की बेटी स्वप्ना बर्मन एशियन गेम्स में जीत लाई गोल्ड