पीएम मोदी का आगमन गोरखपुर में हो गया है. एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला गीता प्रेस की ओर बढ़ गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।रास्ते में जगह-जगह उनका फूल माला से वेलकम किया गया. गीता प्रेस में पीएम शिवपुराण व नेपाली शिवमहापुराण का विमोचन कर गीताप्रेस के शताब्दी समारोह का समापन करेंगे. इसके बाद गोरखपुर जंक्शन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के साथ ही स्टेशन के री-डेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे. कलाकारों ने पेश किया लोक नृत्यजिस रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरा उसमें जगह-जगह कलाकारों ने लोक नृत्य पेश किया. रेलवे जीएम ऑफिस के पास फरुआही, टाउन हॉल पर मयूर डांस, इंदिरा बाल विहार पर आजमगढ़ का प्रसिद्ध धोबिया डांस किया. लुभा रही खूबसूरती
पीएम के स्वागत में शहर पूरी तरह से सज चुका है. एयरपोर्ट से लेकर पीएम के कार्यक्रम स्थल वाले रूट पर दिनरात काम चलता रहा. रूट पर दीवारों की खूबसूरती लुभाने लगी है. वहीं फुटपाथ भी संवर गए हैं. नगर निगम की ओर से जगह-जगह लगाए गए गमले हरियाली का सुखद अहसास करा रहे हैं. एयरफोर्स परिसर, जीआरडी, एम्स, अंडरपास, व्ही पार्क, यूनिवर्सिटी हॉस्टल सहित अन्य दीवारों पर सुदर पेंटिंग बनाई गई है.

Posted By: Nikhil Tiwari