अब हर महीने नहीं बढ़ेंगे एलपीजी सिलेंडर के रेट
अक्टूबर को ही वापस ले लिया गया आदेशएक सूत्र ने बताया कि सरकार ने यह आदेश अक्टूबर में ही वापस ले लिया था। यही वजह है कि अक्टूबर के बाद से सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने एलपीजी के रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। सरकार ने 1 जुलाई, 2016 से इन कंपनियों को हर महीने बिना वैट के 2 रुपये प्रति महीने 14.2 किलो के हर एलपीजी सिलेंडर पर बढ़ाने की मंजूरी दी थी।
दरअसल सरकार को यह फैसला इसलिए वापस लेना पड़ा क्योंकि इससे उज्जवला योजना पर उल्टा असर पड़ रहा था। चूंकि सरकार इस योजना के तहत गरीबों को सस्ते रेट पर एलपीजी उपलब्ध कराना चाह रही थी जबकि हो इसका उल्टा रहा था। ग्राहकों को एलपीजी बाजार मूल्य पर खरीदना पड़ता है जबकि सब्सिडी उनके खाते में बाद में आती है। सरकार के इस फैसले से बाजार मूल्य वाले एलपीजी पर काफी असर पड़ रहा था। पिछले 17 महीनों में 19 किस्तों में एलपीजी के रेट में 76.5 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।