इंडियन गवरमेंट फेसबुक और ट्विटर जैसी साइट्स सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म को एक खास तरीके से यूज करके इन्वेस्टर्स हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्सल और ओपिनियन मेकर्स को अपने डिसइन्वेस्टमेंट प्रोग्राम में इंट्रेस्ट लेने के लिए अवेयर करने की प्ला्निंग कर रही है.


मोदी सरकार सोशल मीडिया का पहले से ही काफी स्मार्ट यूज करती आ रही है लेकिन अब फाइनेंस मिनिस्ट्री डिसइन्वेस्टमेंट से जुड़े प्रोग्राम में इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए भी फेसबुक और ट्विटर जैसी तमाम साइट्स का लार्ज स्केल पर यूज करने का प्लान बना रही है. इसके पीछे सरकार का इंन्टेंशन इन्वेस्टर्स और दूसरे लोगों के बीच डिसइन्वेस्टमेंट प्रोग्राम में इंन्ट्रेस्ट और एक्साइटमेंट बढ़ाने का है. फाइनेंस मिनिस्ट्री् का डिसइंसवेस्टमेंट डिपार्टमेंट जल्द ही इस काम के लिए किसी एडवरटाइजिंग या पीआर एजेंसी को हायर करने की प्लानिंग कर रहा है. डिसइंवेस्टमेंट डिपार्टमेंट का मानना है कि यह एजेंसी स्टेटओंड कंपनियों में गवरमेंट होल्डिंग्स जैसे IPO, FPO, OFS को ऐसे मीडियम्स के थ्रू सेल करने के लिए एडवरटाइजिंग और प्रमोशन का काम करेगी.
इस तरह डिसइंवेस्टमेंट के बारे में इंफार्मेशन देने के लिए ही ये एजेंसी प्रिंट और टीवी के अलावा सोशल मीडिया का भी यूज करेगी. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोगों को डिसइंवेस्टमेंट के बारे में अवेयर करने के लिए एजेंसी टेक्सट और वॉयस सर्विसेज की हेल्प लेगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth