बाढ़ ही नहीं ड्रेनेज सिस्टम से भी पीड़ित हैं कश्मीरी
ड्रेनेज सिस्टम ही है खराबबाढ़ से पीड़ित कश्मीर वासियों को बारिश के रुकने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद रहती है. लेकिन खराब ड्रेनेज सिस्टम ने श्रीनगरवासियों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है. बारिश के रुकने के बाद भी लोगों के लिए सड़कों पर चलना मुमकिन नहीं है क्योंकि शहर का ड्रेनेज सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर शहर का ड्रेनेज सिस्टम काफी पुराना है. इस बाढ़ के पानी की निकासी वर्तमान ड्रेनेज सिस्टम की क्षमता से बाहर है. वर्तमान ड्रेनेज सिस्टम पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम मोहम्मद के दौर में बनाए गए थे. यह भूमिगत नाले काफी छोटे हैं. केवल 20 परसेंट क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम उपलब्ध
श्रीनगर नगर निगम के अधिकारियो ने बताया कि कई जगहों से ड्रेनेज सिस्टम के खराब होने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन उन्हें ऐसी शिकायतों पर आश्चर्य होता है क्योंकि सिर्फ 20 से 30 प्रतिशत क्षेत्र में ही ड्रेनेज सिस्टम अवेलेबल है. ऐसे में जहां ड्रेनेज सिस्टम है ही नहीं वहां वह खराब कैसे हो सकता है. अधिकारी ने बताया कि शहर में एक बड़ी ड्रेनेज सिस्टम परियोजना को शुरु किया जाना आवश्यक है. इस परियोजना में श्रीनगर की वर्तमान परिस्थितियों और जरूरतों को ध्यान में रखकर ड्रेनेज सिस्टम डिजाइन किया जाना चाहिए.
Hindi News from India News Desk