बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का पद्म श्री पुरस्‍कार अब खतरे में पड़ता नजर आ रहा है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार उनसे उनका पद्म श्री सम्‍मान वापस लेने पर विचार कर रही है. खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस से पद्म श्री से सम्मानित अभिनेता सैफ अली खान के एक रेस्त्रां में कथित हाथापाई के मामले को लेकर जल्द रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट पिछले सात महीनों से लंबित पड़ी है.

मुंबई पुलिस से मांगी गई है रिपोर्ट
यह रिपोर्ट एक आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत के बाद मंगाई गई है. इस कार्यकर्ता ने मुंबई की एक अदालत की ओर से सैफ के खिलाफ आरोप तय करने की खबर के बाद उनसे पद्म श्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की थी. उसके ओर से दाखिल आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया है कि उन्होंने कथित हाथापाई को लेकर मुंबई पुलिस से सैफ को लेकर रिपोर्ट मांगी है. अब रिपोर्ट का इंतजार है.
क्या कहना है आरटीआई कार्यकर्ता का
जानकारी है कि मंत्रालय ने कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल के आरटीआई आवेदन के जवाब में यह कहा, 'सैफ अली खान के बारे में मुंबई पुलिस से 20 अगस्त, 2014 की तारीख वाले मंत्रालय के पत्र संख्या 1.3112014 पब्लिक का अभी तक किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला है. इसके बाद अब मुंबई पुलिस से इस मामले में तेजी लाने के लिए कहा गया है. इसको लेकर अभी भी इंतजार है.'  
गृह मंत्रालय से की गई शिकायत
इसके जवाब में कहा गया है कि इसी तरह मंत्रालय ने पद्म श्री से सम्मानित एक और व्यक्ति अरुण फिरोदिया के खिलाफ भी संबंधित कर उसके खिलाफ प्राधिकरण से भी शिकायत की है. अग्रवाल ने गृह मंत्रालय से शिकायत करके कहा था कि सैफ के खिलाफ मुंबई के एक रेस्त्रां में हाथापाई के मामले में वहां की एक अदालत में आरोप तय किए गए हैं. सुभाष अग्रवाल ने इसको लेकर आरोप लगाया था कि फिल्म अभिनेता पहले ही कई दूसरे आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. एक आरटीआई के जवाब में पता चला कि कई आपराधिक मामलों में शामिल सैफ की ‘पुरस्कार समिति’ ने एक बैठक के दौरान सिफारिश की गई थी, लेकिन समिति के सदस्य के नाम का उल्लेख नहीं किया गया, जिन्होंने उनके नाम की सिफारिश की थी.      
दूसरे विवादित लोगों से भी लिया जाए पुरस्कार वापस
ऐसे में आगे उन्होंने इस बात की मांग की थी कि गृह मंत्रालय को न सिर्फ सैफ से बल्कि इस तरह के ऐसे अन्य दूसरे विवादित लोगों से भी पद्म श्री पुरस्कार वापस ले लेने चाहिए. अग्रवाल की शिकायत के आधार पर मंत्रालय ने अब मुंबई पुलिस को पत्र भेजकर उनसे संबंधित रिपोर्ट को मांगा है. अभी फिलहाल इन रिपोर्टों के आने का इंतजार है. उसके बाद ही सही फैसला किया जा सकेगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma