कैलीफोर्निया में बस से टकराई गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार
ऐसा रहा मामला
गूगल की ओर से इस बात की सूचना कैलिफोर्निया के मोटर व्हीकल डिपोर्टमेंट में दी गई है। उसके बाद ये खबर प्रकाश में आई। वैसे बता दें कि गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार से ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी एक्सिडेंट हो चुके हैं। हर बार दूसरे ड्राइवर्स की ही गलती बताकर इस सेल्फ ड्राइविंग कार को बचाया जाता है।
यहां हुई टक्कर
गूगल की इस सेल्फ ड्राइविंग कार का नाम है Lexus R450h कार। कार बस से उस समय जाकर टकराई, जब वह राइट साइड से क्रॉस कर रही थी। कार और बस की ये टक्कर कैलिफोर्निया में माउंटेन व्यू रोड पर हुई। उस समय कार की स्पीड 2mph और बस की 15mph बताई गई है।
कार को हुआ नुकसान
अब दूसरा बड़ा सवाल ये उठता है कि घटना में किसी को चोट तो नहीं आईं। इस बारे में बताया गया है कि फिलहाल दोनों गाड़ियों में सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार हां, कार का सिर्फ लेफ्ट फ्रंट व्हील, ड्राइवर सेंसर और लेफ्ट फ्रंट फेंडर जरूर डैमेज हो गया है।