चीन में गूगल की Gmail सर्विस पर लगाई गई रोक
शुक्रवार से लगी है पाबंदी
खबरों की मानें तो चीनी सरकार की ओर से इसको लेकर कोई आदेश पारित नहीं हुआ है. हालांकि चीन में अभिव्यक्ति की स्वंतंत्रता के पक्षधर एक ग्रुप Greatfire.org ने इस पाबंदी को सार्वजनिक करने को कहा है. ग्रुप ने बताया कि चीन में शुक्रवार से ही सभी मेल रोके जा रहे हैं. इसके चलते सोमवार को भी जीमेल की सेवायें बंद थीं. फिलहाल ग्रुप के एक सदस्य का कहना है कि सरकार चीन में गूगल की उपस्थिति को रोकना चाहती है और दूसरे देशों में भी इसे कमजोर करना चाहती है.
गूगल के प्रवक्ता ने बताया सबकुछ ठीक
एक ओर चीन में जीमेल सर्विस बंद होने की खबर आ रही हैं, तो वहीं सिंगापुर स्थित गूगल के एक प्रवक्ता का कहना है कि हमने अपनी तरफ से चेक किया है और सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. फिलहाल आपको बताते चलें कि इस साल जून से ही चीन में गूगल की मेल सेवा बुरी तरह से बाधित चल रही है. लेकिन कुछ लोग अन्य प्रोटोकॉल के तहत एक्सेस कर रहे थे, उनको भी अब बंद कर दिया गया है.
चीन इंटरनेट को लेकर है सख्त
गौरतलब है कि चीन अपने देश में इंटरनेट सेवा को लेकर काफी सख्त है. चीनी सरकार अपने नागरिकों पर इंटरनेट के कड़े प्रतिबंध लागू करती है. सरकार का मानना है कि लोग इंटरनेट का दुरुपयोग करके कम्युनिस्ट पार्टी को चुनौती दे सकते हैं. चीन ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली और आधुनिक इंटरनेट सेंसरशिप का सिस्टम बना रखा है. जिसे ग्रेट फायरवॉल ऑफ चाइना कहा जाता है. कुछ लोगों का कहना है कि चीन गूगल जैसी विदेशी ऑनलाइन सेवा में पिछले एक साल से विघ्न डालने का काम कर रहा है, ताकि वहां की जनता पूरे विश्व से दूर रहे.