गूगल के इस कॉन्टेस्ट में आप भी जीत सकते हैं 2.3 करोड़ रुपये
3 पोजीशन में इनामगूगल अपने प्रोडक्ट को समय-समय पर अपडेट करने व और ज्यादा फ्रेंडली बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करता है। ऐसे में हाल ही में गूगल सर्च इंजन ने स्मार्टफोन नेक्सस 5X और नेक्सस 6P को हैक कराने प्रोजेक्ट जीरो सेक्योरिटी कॉन्टेस्ट शुरू किया है। इसमें शामिल होने वाले विजेता को गूगल 3.5 लाख डॉलर यानी कि करीब 2.3 करोड़ रुपये इनाम में देगा। यह प्रतियोगिता करीब 6 महीने तक चलेगी। इसमें विनर को तीन पोजीशन में इनाम मिलेगा। पहली पोजीशन पाने वाले को दो लाख डॉलर मिलेगें। वहीं दूसरी पोजीशन वाले को एक लाख डॉलर और तीसरी पोजीशन वाले को 50 हजार डॉलर मिलेंगे।
ऐसे में आप भी अगर एथिकल हैकिंग के जानकार हैं तो आसानी से गूगल के इस प्रोजेक्ट जीरो सेक्योरिटी कॉन्टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि गूगल ने इसमें ट्रांसपैरेंसी रखने की कोशिश की है। जिससे अगर दो लोग एक ही बग के बारे में बताते हैं तो जो पहले इसमें शामिल होगा वहीं मान्य होगा। ऐसे में गूगल के इस कॉन्टेस्ट को लेकर एथिकल हैकिंग के जानकार काफी एक्साइटेड हैं। बतादें कि गूगल के अलावा फेसबुक, एप्पल और माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियां समय समय पर इस तरह के ऑफर पेश देती हैं। जिनमें किसी प्रोडक्ट को हैक करने का कॉन्टेस्ट होता है।
Technology News inextlive from Technology News Desk