गूगल ने गलती से कर दिया खुलासा, सितंबर में आने वाला है एंड्राॅयड 11
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। Google ने गलती से खुलासा कर दिया कि वह 8 सितंबर को एंड्रॉयड 11 को यूजर्स के लिए जारी करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की "हे Google" स्मार्ट होम समिट के लिए एक वीडियो के दौरान एक स्लाइड में तारीख को दिखाया गया था। स्लाइडशो के शीर्षक में, "8 सितंबर के एंड्रॉयड 11 लॉन्च के लिए चेकलिस्ट," स्लाइड के शीर्ष पर तारीख का उल्लेख किया गया था।गलती से वीडियो में दिख गई जानकारी
गूगल के मिशेल टर्नर ने नए एंड्रॉइड 11 पावर मेनू के बारे में बात करते हुए कहा कि "हम 8 सितंबर को हर जगह लॉन्च कर रहे हैं।' हालांकि, यू-ट्यूब पर वीडियो "निजी" पर सेट होने से पहले कुछ समय तक लाइव रहा। खैर कंपनी की तरफ से इसकी कोई अफिशल एनाउंसमेंट नहीं है। बता दें पिछले साल सितंबर में गूगल ने एंड्राॅयड 10 को लाॅन्च किया था। कंपनी ने उसी वक्त Android 11 को लाने की घोषणा कर दी थी। नए वर्जन में क्या होंगे बदलाव
खबरों की मानें तो एंड्राॅयड के नए वर्जन में कुछ बदलाव मिलेंगे। इसमें नोटिफिकेशन से लेकर वाई-फाई कनेक्शन तक सबकुछ शामिल है। Android 11 में ऑटो वाई-फाई कनेक्ट का ऑप्शन भी होगा। इसके अलावा इसमें एक्सेसिबिलिटी और स्मार्ट होम फीचर्स पर भी काम हो रहा है।