It's official, now Google is a teenager
गूगल ने अपने जन्मदिन पर एक प्यारा सा डूडल तैयार किया है, जिसमें कंपनी लोगो (logo), केक और कैंडिल रखा गया है. आज गूगल टाइप करते ही दुनिया भर में लोग इस प्यारे डूडल को देख रहे हैं. आज से तेरह साल पहले स्टेंडफोर्ड यूनीवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स लैरी पेज और सेरजेरी ब्रिन ने आज के नंबर वन इंटरनेट सर्च इंजन गूगल को सामने लाने की कोशिश की थी और आज इसने सर्च इंजन दुनिया की तस्वीर ही बदल कर रख दी है. हालांकि आज जब गूगल अपना जन्मदिन मना रहा है तो उसे फेसबुक की ऊंचाई परेशान भी कर रही है. दरअसल हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि कुछ दिनों में इंटरनेट पर फेसबुक ऑनलाइन नेविगेशन का डिफॉल्ट फॉर्म तैयार हो जाएगा. यही डर गूगल को सता रही है. अमेरिका में तो इंटरनेट यूजर्स सबसे अधिक फेसबुक पर ही वक्त गुजारते हैं.
वैसे अपने जन्मदिन पर गूगल को एक जबरदस्त तोहफा मिला है. ऑनलाइन मार्केट में गूगल की हिस्सेदारी 90 फीसदी तक पहुंच गई है. इसलिए. चलिए हम सब मिलकर कहते हैं Happy Birthday Google...