लोकेशन सर्विस बंद करने पर भी गूगल करता है आपकी ट्रैकिंग, तो ऐसे करें परमानेंट बंद
कानपुर। लैंपटॉप या एंड्रॉयड फोन पर गूगल की लोकेशन सर्विस और हिस्ट्री डिसेबल करने के बाद भी गूगल इन डिवाइसेस द्वारा यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करता रहता है। ये खुलासा हाल ही में सामने आई एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट में हुआ है। जिसके मुताबिक गूगल हमारे शहर और इलाके और विज्ञापनों के आधार पर बेहतर सर्च रिजल्ट्स के लिए यूजर की जानकारी के बिना भी उनकी लोकेशन लगातार ट्रैक करता रहता है।
मौसम, मैप सर्विस और आईपी ऐड्रेस द्वारा ट्रैक करता है लोकेशन
वायर्ड डॉट कॉम के मुताबिक लोकेशन टॉगल बटन को ऑफ करने के बावजूद Google मौसम, मैप सर्च और आईपी ऐड्रेस का उपयोग करने वाले लोगों के उपयोग के आधार पर लोकेशन ट्रैक करता है। वास्तव में, लोकेशन ट्रैकिंग सेवाओं को रोकते समय, गूगल आपको चेतावनी देता है कि "कुछ लोकेशन डेटा अन्य गतिविधियों जैसे सर्च और मैप्स पर आपकी गतिविधि के रूप में स्टोर किया जा सकता है।"
अपनी लोकेशन ट्रैकिंग को पूरी तरह बंद करने के लिए करना होगा यह काम
गूगल की लोकेशन ट्रैकिंग को पूरी तरह से रोकने के लिए, यूजर्स को अपने Google खाते की 'वेब और ऐप एक्टीविटी' सर्विस को बंद करना होगा। ऐसा करके आप हर जगह और कंडीशन में गूगल की लोकेशन ट्रैकिंग से बचे रहेंगे।
स्मार्टफोन पर अब वेबसाइट पढ़ने की जरूरत नहीं, गूगल का नया फीचर हिंदी में बोलकर सुनाएगा सबकुछ
डांस करना न आता हो तो फिक्र नहीं, ये AI तकनीक आपको मिनटों में बना देगी माइकल जैक्सन?