'Google Tone' के जरिए आवाज सुनते ही शेयर हो जाऐगा URL
अभी तक होता था कॉपी-पेस्ट
किसी वेब ब्राउजर पर यूआरएल शेयर कराना काफी आसान होता है. इसके लिए सिंपल कॉपी-पेस्ट या फिर कुछ अन्य तरीकों जैसे ईमेल, मैसेंजर आदि से शेयर किया जाता है. लेकिन अब यह सिर्फ एक क्िलक पर ही शेयर किया जा सकेगा. खबरों की मानें, तो गूगल एक ऐसा फीचर एड करने जा रहा है जो ऑडियो बेस्ड होगा. अगर आपका फ्रेंड आपके नजदीक बैठा है, तो सिस्टम में गूगल टोन सुनते ही वह यूआरएल दूसरे सिस्टस में खुल जाएगा.
कैसे वर्क करेगा गूगल टोन
कंपनी अपने यूजर्स को सिर्फ एक क्िलक पर यूआरएल शेयर कराने की सुविधा दे रही है. किसी भी यूआरएल के राइट साइड एक टोन सिंबल आ जाएगा. जिस पर क्िलक करते ही वह यूआरएल नजदीक के सभी सिस्टम में जहां तक आवाज पहुंचेगी, वहां पहुंच जाएगा. हालांकि इसके लिए यूजर्स को एप स्टोर में जाकर गूगल टोन इंस्टॉल करना होगा, वहीं जो सिस्टम यह ऑडियो रिसीव करेगा उसके पास भी यह फीचर इंस्टॉल होना जरूरी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अभी इसकी टेस्टिंग पूरी कर चुकी है और बहुत जल्द यह यूजर्स को प्रोवाइड करा दिया जाएगा. फिलहाल गूगल का यह फीचर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, खासतौर पर ऑफिस वर्कस के लिए यह महत्वपूर्ण है.