गूगल अब जल्द ही इंडियन रीजनल लैंग्वेजेज में भी वॉइस सर्च सर्विस देगा.


अभी 47 लैंग्वेज में अवेलेबल है गूगल वॉइस सर्च फेसिलिटीइस समय गूगल दुनिया भर में 47 लैंग्वेजेज में अपनी वॉइस सर्च फेसिलिटी देता है.  गूगल इंडिया के मार्केटिंग हेड संदीप मेनन ने पीटीआई से कहा कि अफॉर्डेबल स्मार्ट फोन और सस्ते डेटा प्लांस से वॉइस सर्च सर्विस में और भी एडवांसमेंट और ग्रोथ होने के चांसेस हैं. मेनन ने जापान का एग्जांपल देते हुए कहा कि वहां के ज्यादातर सर्च फेसिलिटीज वॉइस सर्च पर बेस्ड हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी ही गूगल इंडियन रीजनल लैंग्वेजेज में भी वॉइस सर्च फेसिलिटी देगा. हालांकि अभी इसकी कोई टाइमलाइन तय नहीं हुई है.700 वालेंटियर्स की मदद ले रहा गूगल
संदीप मेनन ने कहा कि हम तीन चीजों पर काम कर रहे हैं- एक्सेंट, बातचीत की समझ और वॉइस एक्शन. हमारी कोशिश सिर्फ यह है कि हम यूजर को एक ईजी एक्सपीरियंस दें. यूजर एक ही आसान कमांड में वो चीज पा सके जिसके लिए वह सर्च कर रहा है. और जहां तक बात हमारे सर्च सर्विस को बेहतर बनाने की है तो इसके लिए हमें स्ट्रांग रीजनल कंटेंट की जरूरत होगी. मेनन ने बताया इसके लिए कंपनी 700 वालेंटियर्स की मदद ले रही है. ये वालेंटियर्स रीजनल लैंग्वेजेजका सही एक्सेंट कलेक्ट करने में मदद कर रहे हैं.


गूगल इंडिया ने होस्ट किया 'गूगल कैफे'गूगल इंडिया ने इंडियन यूजर्स के लिए मंगलवार को दिल्ली में गूगल कैफे का आयोजन किया. इसमें लोगों को वॉइस सर्च इंजन से जुड़ी तमाम इंफॉर्मेशन दी गईं. मेनन ने कहा कि हम गूगल वॉइस सर्च को इतना एडवांस और यूजर फ्रेंडली बनाना चाहते हैं कि कोई भी इंडियन यूजर लेटेस्ट मूवी शो और क्रिकेट मैच से लेकर हेल्थ तक की जानकारी वॉइस सर्च से ले सके.

Posted By: Shweta Mishra