मार्केट में इन दिनों लोग जिस तरह से एंड्रायड L का इंतजार कर रहे हैं. शायद ऐसा इंतजार पहले कभी नहीं देखा गया. हालांकि इस इंतजार की घड़ी में गूगल ने अपने यूजर्स के लिये एक खास पेशकश की है. जी हां गूगल ने अपने एंड्रायड L की लॉन्चिग से पहले ही अपने प्‍ले स्‍टोर का नया वर्जन उतार दिया है.

प्ले स्टोर 5.0
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में रन करने वाले प्ले स्टोर के फीचर्स को गूगल ने नये अवतार में पेश किया है. कंपनी ने इसके फीचर्स में मैटेलिक डिजाइन के एलीमेंट्स दिये हैं. हालांकि कंपनी  ने इसको फ्लैटर डिजाइन में पेश किया है लेकिन इसके फीचर्स काफी बोल्ड कलर में दिये गये हैं. फिलहाल इसके यूजर इंटरफेस में भी थोड़ा बहुत चेंज दिखाई देगा.
मेनू बार हुआ रिडिजाइन्ड
गूगल प्ले स्टोर के इस नये वर्जन में कंपनी ने मेनू बार को रिडिजाइन्ड किया है. इसमें आपको सभी सेक्शन नेम कलर कोडेड मिलेंगे. इस एप में whats new नाम का सेक्शन एकदम टॉप पर प्लेस्ड किया गया है. इसलिये यूजर्स को नये चेंज के लिये नीचे स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही इस अपडेट प्ले स्टोर में नये आइकॉन को साइड बार में रिडिजाइन्ड किया गया है. हालांकि प्ले स्टोर का यह नया वर्जन आपके एंड्रायड डिवाइस में ऑटोमेटिक अपडेट हो जायेगा. 

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari