एप लॉन्च होने से पहले ही यूजर्स कर सकते हैं प्री-रजिस्टर
और मिल जाएगा नोटिफिकेशन
अगर आप चाहते हें कि एप लॉन्च होने से पहले ही इसे रजिस्टर करवा लिया जाए, तो यह मौका अब गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाला है. गूगल ने सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए नए फीचर की शुरुआत की है. इसकी मदद से अपकमिंग एप को पहले से ही रजिस्टर करवाया जा सकता है. यूजर्स किसी भी एप या गेम को गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्टर कर सकते हैं. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर जब यह एप लॉन्च होगा, तो इसकी लॉन्िचंग का नोटिफिकेशन आपके स्मार्टफोन पर आ जाएगा.
यह है सबसे पहला एप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर 'Terminator Genisys: Revolution' पर प्री-रजिस्ट्रेशन की सुविधा दे रही है. यह पहला ऐसा एप है, जिसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. हालांकि यह एक गेमिंग एप है. वैसे यह गेम कब और कितनी कीमत में लॉन्च होगा. इसकी कोई डिटेल कंपनी ने नहीं दी है. अगर कोई यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं करना चाहता है, तो उसके लिए इस फीचर में अनरजिस्टर की भी सुविधा है. वैसे जो यूजर्स नए एप को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहते हैं, उनके लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं.