आज दिन भर लोग सनी लियोन को याद कर रहे हैं। वजह है कि उन्‍होंने गूगल सर्च में इस साल सभी हॉट एक्‍ट्रेसेस को पछाड़ते हुए Google Play पर टॉप किया है। सनी लियोन के बाद अब जरा यह भी जान लीजिए कि गूगल प्‍लेस्‍टोर पर इस साल कौन कौन सी ऐप्‍स गेम्‍स फिल्‍मों गानों और किताबों ने सबसे ज्‍यादा लोगों का दिल जीता है। गूगल द्वारा जारी की गई इस नई लिस्‍ट में दुनिया समेत भारत की भी कई ऐप्‍स ने बाजी मारी है।

हिंदी फिल्म और फिल्मी गेम ऐप ने बाजी मारी
गूगल प्लेस्टोर पर इस साल बाहुबली गेम्स ने वैसा ही कमाल किया है, जैसा बाहुबली 2 मूवी ने बॉक्सऑफिस पर किया था। इस गेम्स की पॉपुलैरिटी ने पोकेमॉन डुअल और सुपर मारियो रन जैसे फेमस गेम्स को भी धक्का देकर पीछे कर दिया है। फिल्मों के मामले में शाहरुख और आलिया भट्ट की मूवी डियर जिंदगी को देखने वालों कही लाइन लगी रही। इस साल Google Play पर जो 5 फिल्में बनीं यूजर्स की पहली पसंद, वो हैं -

 

Dear Zindagi

Moana

Wonder Woman

The Boss Baby

Doctor Strange

 

इंडियन यूजर्स ने एंड्राएड प्लेस्टोर पर जिन 5 गेम्स को खेलकर टॉप पर बिठा दिया, उनकी लिस्ट ये रही -


Baahubali: The Game

WWE Champions Free Puzzle RPG

Super Mario Run

Dr. Driving 2

Pokémon Duel

 

यूं तो मल्टीमीडिया के इस दौर में किताबें पढ़ने वालों की संख्या कम हो गई है, लेकिन डिजिटल बुक्स पढ़ने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्लेस्टोर पर इस साल सबसे अधिक पंसद की गई बुक्स की लिस्ट में फिल्मी किताब भी नंबर एक पर रही। करण जौहर की 'ऐन अनसूटबल बॉय' ने किताबों की टॉप 5 लिस्ट में बाजी मारी है। बाकी टॉपर बुक्स के नाम भी जान लीजिए।

 

An Unsuitable Boy, by Karan Johar

India 2017, by New Media Wing

Khullam Khulla: Rishi Kapoor Uncensored, by Rishi Kapoor

I Do What I Do, by Raghuram G. Rajan

Adiyogi: The Source of Yoga, by Sadhguru

 

Posted By: Chandramohan Mishra