इंडिया में इंटरनेट की स्लो स्पीड में तेजी लायेगा गूगल
इंटरनेट स्पीड में आयेगी तेजी
इंडिया में अभी कुछ दिनों पहले ही गूगल ने एंड्रायड वन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. पिछले कुछ समय से इंडिया में गूगल ने जिस तरह से अपनी पकड़ बनाना शुरू किया है. उसको देखकर लगता है कि इंडियन मार्केट अब एक नई ऊंचाई पर जा सकता है. इसी को देखते हुये गूगल ने भारत में स्लो इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने का काम शूरू कर दिया है. कंपनी मोबाइल इंटरनेट की स्लो स्पीड से जुडें कुछ पैमानों पर रिसर्च करना चाहता है. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिये ऑप्टिमाइजिंग सर्च रिजल्ट की स्पीड बढ़ाने पर जल्द ही विचार करेगी.
नये वर्जन का होम पेज
गूगल ने इंडिया में अपने स्ट्रीमलाइन्ड वर्जन को लॉन्च करने का प्रस्ताव रखने जा रही है. यह नया वर्जन आपको तेज स्पीड की लोडिंग प्रदान करेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ऑटोमेटिकली यूजर की स्पीड को चेक करेगा. यदि यूजर की इंटरनेट स्पीड स्लो होगी, तब वह तुरंत ही फॉस्टर लोडिंग वर्जन को डिलीवर कर देगा. इसमें कुछ बाइट्स जो कि तेज स्पीड प्रोवाइड करायेंगी. हालांकि इसकी क्वॉलिटी तो हाई होगी लेकिन कुछ चीजें जैसे, इमेज और मैप जल्द नहीं खुलेंगे. इसके अलावा रिपोर्ट का यह भी कहना है कि एशिया-पैसिफिक रीजन में भारत ऐसा देश है जहां पर सबसे लो ब्रॉडबैंड स्पीड है. फिलहाल गूगल द्वारा शुरू होने वाली इस सर्विस से इंटरनेट यूजर को काफी हेल्प मिलेगी.