गूगल ला रहा है ऐसी टैबलेट जिसमें होंगे 2 ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज 10 का भी होगा साथ
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। स्मार्टफोन और टैबलेट की दुनिया में गूगल एक सबसे नया और अनोखा टैबलेट कंप्यूटर लेकर आ रहा है। जी हां 'पिक्सल स्लेट' नाम की यह टैबलेट पहली ऐसी टैबलेट होगी, जो गूगल के क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ साथ विंडोज 10 ओएस पर भी चलाया जा सकेगा। यूजर इस टैबलेट डिवाइस पर अपनी जरूरत के हिसाब से जब चाहे ओएस बदलकर काम कर सकेंगे।
क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम भी है कमाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने क्रोम आधारित एक ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप किया है, जोकि लाइनेक्स कर्नेल के आधार पर काम करता है। इस ओएस पर क्रोम ब्राउजर ही सभी तरह की वेब एप्लीकेशंस के लिए मेन इंटरफेस की तरह काम करता है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपनी 'पिक्सल स्लेट' यानी नई टैबलेट को विंडोज 10 सर्टिफाई कराएगा। इसका मतलब होगा कि यह टैबलेट माइक्रोसॉफ्ट विंडो 10 पर भी काम करेगी। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के 'AltOS' ऑपरेटिंग सिस्टम जिसे प्रोजेक्ट कैंप फायर के नाम से भी जाना जाता है वही गूगल के इस डुएल ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म और टैबलेट का आधार बनेगा।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को नाम दिया है डुएल बूट
गूगल द्वारा क्रोम आधारित इस टेबलेट को विंडोज हार्डवेयर सर्टिफिकेशन किट और विंडोज हार्डवेयर लैब किट का सर्टिफिकेशन दिलाने का काम भी जल्दी ही हो सकता है। इसके द्वारा गूगल की यह डिवाइस दो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकेगी, तभी तो गूगल ने हाल ही में अपने 'AltOS' ऑपरेटिंग सिस्टम को डुएल बूट का नाम दे दिया है और इससे यह साबित हो गया है कि इस प्रोजेक्ट में दो ऑपरेटिंग सिस्टम एक ही टैबलेट पर बूट हो सकेंगे।
9टू5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की यह 'पिक्सल स्लेट' टेबलेट, माइक्रोसॉफ्ट की सरफेस टैबलेट से दो कदम आगे निकलती दिखाई दे रही है, क्योंकि क्रोम आधारित इस टैबलेट मे लाइनेक्स ऐप को भी सपोर्ट दिया गया है, जिसने एंड्रॉयड ऐप की दुनिया को जबरदस्त उछाल दी है। वैसे आपको याद ही होगा कि क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित गूगल का पहला क्रोमबुक लैपटॉप मई 2011 में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी अपना यह डुएल ऑपरेटिंग सिस्टम वाला टैबलेट बाजार में उतारने का मन बना चुकी है।ये इंटरनेट टूल्स हैं कमाल, जो ऑफिस सीट पर बैठे-बैठे ही आपको बना देंगे हेल्दी एंड फिट
हाथ से टाइपिंग करना भूल जाइए... बोलकर अपनी भाषा में कीजिए टाइप, ये ऐप्स दिल खुश कर देंगी
फोन कॉल में कोई नहीं पहचान पाएगा आपकी आवाज, अगर यूज करेंगे ये कमाल की ऐप