Google Pixel 9 और iQ00z9s अगस्त में लांच होने के लिए तैयार, जानें और कौन से स्मार्टफोन हैं लिस्ट में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। नए-नए स्मार्टफोन और उनके बदलते हुए फीचर ,यही तो रीजन हैं लोगों के स्मार्टफोन चेंज करने का। जुलाई के महीने में कंपनियों ने कई सारे नए स्मार्टफोन मार्केट में लांच किए। इनमें से भारत में आनर 200 सीरीज,जियो भारत जे 1 और एचएमडी सीरीज के फोन पेश किए गए। ग्लोबली अगर हम देखें तो चाइना में शाओमी के फ्लिप एण्ड फोल्ड की एंट्री हुई। इसके साथ ही अब अगस्त में भी मार्केट में कई नए स्मार्टफोन आने वाले हैं।
अपकमिंग स्मार्टफोन और उनके फीचर Google Pixel 9 सीरीज लांच डेट-13 अगस्त कैटेगरी-प्रीमियम फ्लैगशिपगूगल 13 अगस्त को हार्डवेयर इवेंट करने जा रहा है,जिसको लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस इनेंट में पिक्सल सीरीज को लांच किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि Pixel 9 Pro Fold को भी इसी इवेंट में पेश किया जाएगा। अगस्त में होने वाले इस इवेंट में चार पिक्सल डिवाइस शामिल किए गए हैं। इनमेंPixel 9,Pixel 9 Pro ,Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro प्रीमियम शामिल हैं।
iQ00 Z9s
iQ00 Z9s काफी पावरफुल परफारमेंस वाला फोन है। इसकी लांच डेट अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन ये स्मार्टफोन अगस्त में ही मार्केट में आएगा। ये फोन चाइना के मार्केट में पहले से उपलब्ध iQ00 Z9Turbo का रीबैज्ड वर्जन है। इसमें यूजर्स को स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही इसमें1.5K OLED डिस्प्ले भी मिल सकता है।जिसमें 144 Hz की रिफ्रेश दर और 6000 mAh की बैटरी है।
Vivo V40 सीरीज रिलीज डेट- कन्फर्म नहीं कैटेगरी-मिडरेंज Vivo V40 सीरीज जुलाई में लांच होने वाला था लेकिन कुछ कारणों की वजह से अब इसे अगस्त में लांच किया जा सकता है।Vivo V40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर बेस्ड है। जिसकी वजह से इसकी परफारमेंस काफी मजबूत होगी। Nothing Phone(2a) Plus लांच डेट-31 जुलाई कैटेगरी-मिडरेंज Nothing Phone (2a) Plus जुलाई के आखिरी दिन लांच होने वाला है। इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट को साथ लाया जा रहा है। इस बार उम्मीद ये भी है कि नथिंग का रंग,फिनिश,और सामग्री बदल सकती है।