गूगल ने अपने फोटो एप को अपडेट करते हुए नया फीचर जोड़ दिया है। जिसके चलते यूजर्स अब आसानी से फोटो शेयर कर सकेंगे। यह अपडेट एंड्रायड वेब और आईओएस सभी पर उपलब्‍ध होगा।


'shared albums' फीचररिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने फोटो एप में कुछ बदलाव किए हैं। जो यूजर्स को काफी पसंद आ सकते हैं। यानी कि Google Photos एप पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा और इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। बताते हैं कि गूगल ने इसमें 'shared albums' फीचर एड किया है। जिसकी मदद से सभी यूजर्स बड़ी आसानी से अपने दोस्तों के साथ एलबम शेयर कर सकते हैं। अभी तक सिर्फ एक फोटो या कई फोटो शेयर की जाती थी। लेकिन गूगल ने सीधे एलबम शेयरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। सभी एंड्रायड, आईओएस और वेब यूजर्स को इस नए फीचर का लाभ साल के अंत तक मिलेगा।व्हॉट्सएप पर GIF इमेज शेयरिंग


एप अपडेशन में गूगल ने एक और फीचर जोड़ा है, जोकि व्हॉट्सएप फोटो शेयरिंग को लेकर है। यानी कि अब यूजर दोस्तों से GIF इमेज भी शेयर कर सकेगा। इसके अलावा इस अपडेशन में यूजर्स को एप डिस्प्ले पर  स्क्रीन पेज सर्च का भी ऑप्शन मिलेगा। और यह काफी आसान होगा इसके लिए आपको बस टैप करने की जरूरत है।कंपनी ने बढ़ाई थी स्टोरेज

आपको बताते चलें कि गूगल ने कुछ महीने पहले ही फोटो एप में अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा दी थी। नए फोटो एप में अनलिमिटेड स्टोरेज पॉवर है। जिसमें कि 1000जीबी या 1टीबी तक फोटोज सेव हो सकती हैं। हालांकि इसमें सेव होने वाली फोटोज का रिजॉल्यूशन 16एमपी तक ही सीमित है। यानी कि इससे ऊपर की इमेज या फोटो इसके लिए बेकार है। वहीं वीडियो रिजॉल्यूशन की बात करें, तो 1080 पिक्सल तक इसकी लिमिट है। वैसे अगर कोई यूजर्स ओरिजनल साइज में ही फोटो स्टोर करना चाहता है, तो कंपनी गूगल एकाउंट में 15जीबी स्टोरेज तक की सुविधा प्रदान कर रही है। यह फोटो एप एंड्रायड, आईओएस और वेब तीनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेगा। inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari