सावधान! Google फोटो एप डिलीट करने के बावजूद तस्वीरें होती हैं सिंक
फोटो हो जाती हैं सिंक
खबरों की मानें, तो गूगल फोटो एप यूजर्स को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल एंड्रायड फोन में अगर आपने एक बार गूगल फोटो एप इंस्टॉल कर लिया, तो यह फोन में मौजूद सभी फोटोज को सिंक करता रहता है। हालांकि अगर यूजर इसे अनइंस्टॉल कर देता है, फिर भी इमेजेस सिंक होती रहती हैं। इससे जुड़ा एक मामला रिपोर्ट में प्रकाशित हुआ, जिसके राइटर डेविड अरनॉट का कहना है कि, उन्होंने फोन से गूगल फोटो एप डिलीट कर दिया था, इसके बावजूद उनकी कई फेमिली फोटोज सिंक होती रहीं।
बैकअप में मौजूद रहती हैं फोटोज
डेविड का कहना है कि, जैसे ही कोई एंड्रायड यूजर्स फोटो एप को इंस्टॉल करता है, तो उससे ऑटोबैकअप सेटिंग ऑप्शन दिखाई देता है जिसे ऑन करने के बाद फोटो सिंक होना शुरु हो जाती है। इसके बाद जब आप इसे अनइंस्टॉल कर देते हैं, तो फोटो सिंक होना बंद नहीं होता।
कैसे बंद होगी सिंकिंग
अगर यूजर चाहे तो फोटो सिंकिंग को बंद कर सकता है। इसके लिए आपको गूगल सेटिंग मीनू में जाकर गूगल फोटो बैकअप को ऑफ करना होगा। इसके ऑफ करते ही फोटो सिंकिंग बंद हो जाएगी। इसके बाद यूजर्स फोन से किसी भी तरह की फोटो खींच सकते है। फिलहाल यूजर्स को सलाह दी जाती है कि, वे गूगल फोटो एप अनइंस्टॉल करने के बाद सेटिंग को ऑफ जरूर कर दें।