स्‍मार्टफोन मेकर कंपनी हुवाई का नया Nexus 6P स्‍पेशल एडिशन हैंडसेट अगले हफ्ते बिक्री के लिक उपलब्‍ध हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 43999 रुपये रखी है। भारत में यह ई-कार्मस वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक रहा है।

क्या है इसकी खासियत
कंपनी ने अपने इस दूसरे स्मार्टफोन Nexus 6P में भी एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 'मार्शमैलो' ओएस मिलेगा। हुवाई द्वारा बनाए गए इस हैंडसेट में आपको 5.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 64-bit 2.0GHz octa-core processor मिलेगा। वहीं Nexus 6P में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32/64/128जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की कोई सुविधा नहीं है। इसमें आपको 12.3 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी में यह आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह काफी जबर्दस्त है। इसमें आपको 3450mAh की बैटरी मिलेगी। Nexus 6P हैंडसेट भी फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C कनेक्टर से लैस है।
भारतीय यूजर्स को शानदार तोहफा
Nexus 6P के स्पेशल एडिशन की एनाउंसमेंट के दौरान हुवाई इंडिया, कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के प्रेसीडेंट एलान वांग ने बताया कि, यह एक शानदार स्मार्टफोन है ही, साथ ही इसका नया गोल्डेन कलर इंडियन कस्टमर्स को काफी आकर्षित करेगा। हालांकि इसके फीचर्स पहले वाले हैंडसेट जैसे ही बस कलर मे बदलाव किया गया है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari