लो सस्ता हो गया नेक्सस 6, अब मिलेगा 34,999 में
सस्ता हो गया गूगल नेक्ससगूगल की नेक्सस सीरीज का स्मार्टफोन नेक्सस 6 की कीमत में भारी गिरावट हुई है। मसलन अगर आप नेक्सस 6 का 32 जीबी वर्जन खरीदना चाह रहे थे लेकिन 44,999 रुपये का बजट आपके पैरों की बेड़ियां बना हुआ था तो अब आप इस फोन को खरीद सकते हैं क्योंकि इस डिवाइस की नई कीमत मात्र 34,999 रुपये है। इसके साथ ही इस डिवाइस के 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वर्जन की कीमत पहले 49,999 रुपये थी जो अब घटकर 39,999 रुपये हो गई है। हालांकि यह डिस्काउंट सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही अवेल किया जा सकता है। 6 इंच की है डिस्प्ले स्क्रीन
गूगल Nexus 6 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 से लैस किया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन लगी हुई है. हालांकि अगर Nexus 6 के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको इसमें 2.7GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 3जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मेमोरी की सुविधा मिलेगी.13एमपी का है रियर कैमरा
आपको बताते चलें कि गूगल Nexus 6 स्मार्टफोन को मोटोरोला ने बनाया है. कंपनी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन Nexus 6 में 13एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा. इसके अलावा 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटी में भी यह 4जी, 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 3220mAH की बैटरी मिलेगी. हालांकि इसके कलर वैरिएंट्स पर गात करें तो Nexus 6 आपको midnight और Blue cloud white कलर में मिलेगा. वहीं कंपनी ने यह दावा किया है कि Nexus 6 स्मार्टफोन 24 घंटे का बैटरी बैक-अप देगा.
Hindi News from Business News Desk