गूगल स्ट्रीट व्यू हुआ अपडेट, अब मिलेगी 360 डिग्री फोटोज की सुविधा
अब करिए 360 डिग्री फोटोज को सेव
गूगल के स्ट्रीट व्यू एप में नया अपडेशन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद बन जएगा। यूजर्स अभी तक सिर्फ सिंपल फोटो ही सेव कर पाते थे, लेकिन अब स्ट्रीट व्यू में 360 डिग्री एंगल तक की फोटो कलेक्ट कर सकेंगे। वैसे अगर आप एनिमल और वाइल्डलाइफ, समुद्र और किसी पर्टिकुलर कंट्री का स्ट्रीट व्यू 360 डिग्री का कलेक्शन रखना चाह रहे हैं, तो यह नया फीचर आपके लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं।
कैमरा भी होना चाहिए 360 डिग्री
रिपोर्ट की मानें, तो गूगल स्ट्रीट व्यू एप का यह नया फीचर् उन स्मार्टफोन मे ही मिल पाएगा। जिसके कैमरे में 360 डिग्री पैनोरामा उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस एप में एक प्राइवेट गैलरी भी मिलेगी, जहां आपके फोन से लिए गए शॉट्स स्टोर होंगे। यह इमेज पूरी तरह से प्राइवेट रहेंगी, जब तक कि यूजर इसे स्ट्रीट व्यू में पब्िलश न करे। वहीं यूजर इसमें स्नैपशॉट को भी शेयर कर सकेंगे।