Google Nest Mini भारत में हुआ लॉन्च, रॉकिंग म्यूजिक के साथ देगा कमाल के लेटेस्ट फीचर्स और ऑफर्स
नई दिल्ली (आईएएनएस)। गूगल इंडिया ने सोमवार को अपने लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर नेस्ट मिनी को इंडियन मार्केट में उतार दिया है। बता दें कि गूगल के पुराने होम मिनी जैसा ही दिखने वाला यह नया लेटेस्ट स्पीकर उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट और फीचर्स से लैस है। कहने का मतलब यह है कि नेस्ट मिनी गूगल के होम मिनी का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे गूगल के इंजीनियर्स ने फिर से मोडिफाई किया है।
दो कलर में उपलब्ध नेस्ट मिनी सुनाएगा दो गुना रॉकिंग साउंडगूगल का नया स्मार्ट स्पीकर नेस्ट मिनी फिलहाल चॉक और चारकोल दो कलर वेरिएंट में ऑनलाइन उपलब्ध होगा। कंपनी ने नेस्ट मिनी के साउंड को और भी ज्यादा धमाकेदार बनाने के लिए इसमें BASS को काफी इन्हेंस किया है। इसका बास 60 से 100 हर्ट्ज के बीच है, यानि इस पर गाना सुनने में यूजर्स को डीजे जैसा अहसास होगा।
शोरगुल में भी सुनाएगा धमाकेदार गाना
इसके अलावा गूगल के ऑडियो इंजीनियर्स ने इस स्पीकर में ऑडियो की ऑटो ट्यूनिंग के लिए एक खास सॉफ्टवेयर जोड़ा है। यह प्रोग्राम काफी शोरगुल वाले माहौल में ( अपने आप ही वॉल्यूम को एडजस्ट करते हुए शानदार साउंड पर गाना सुनाएगा। यानि अब यह स्पीकर अपने हार्डवेयर का पूरा इस्तेमाल करके लोगों को कमाल का यूजर एक्सपीरियंस देगा।
गूगल असिस्टेंट ने नेस्ट मिनी को बनाया और भी स्मार्ट
बता दें कि गूगल असिस्टेंट ने इस नए नेस्ट मिनी स्पीकर को पहले से ज्यादा स्मार्ट बना दिया है। यह स्पीकर यूजर के हाथ को दूर से ही भांप लेगा, यानि यूजर का हाथ स्पीकर के पास आते ही यह अपने आप एलईडी को ऑन कर देगा, जिससे इसकी आवाज को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा नेस्ट मिनी में एक नई सुविधा यह भी है कि अपने पूरे घर के लिए बेहतरीन साउंड सिस्टम बनाने के लिए यूजर घर में मौजूद कई स्मार्ट स्पीकर्स को एक साथ नेस्ट मिनी से जोड़कर उन्हें भी एक साथ कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर गूगल होम एप द्वारा नेस्ट मिनी मे अलग अलग पसंद जैसे म्यूजिक, ऑडियोबुक और पॉडकास्ट के लिए कई ग्रुप्स भी बना सकते हैं और हर ग्रुप के कंटेट का अलग अलग मजा ले सकते हैं। इसके अलावा Google Assistant द्वारा स्पीकर को रुटीम कमांड्स देकर आप सॉन्ग सुन सकते हैं, फूड का ऑर्डर दे सकते हैं, मौसम की जानकारियां या न्यूज भी सुन सकते हैं।
नेस्ट मिनी कई ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
लेटेस्ट गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर अपने इंडिया लॉन्च के साथ ही खरीद के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। जहां इसकी कीमत है 4,499 रुपये। यहां आपको कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स द्वारा खरीद करने पर 10 परसेंट डिस्काउंट, कैशबैक या फिर ईजी ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा।